सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे कर सकते हैं चैक

Edited By Isha, Updated: 19 Dec, 2023 09:12 AM

result of secondary educational and open school supplementary examination

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अक्तूबर-2023 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर से देखा

भिवानी(अशोक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अक्तूबर-2023 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर से देखा जा सकता है। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 109 केन्द्रों पर 19 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2023 तक संचालित हुई थी।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 41.10 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17962 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 7382 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 9767 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है।  इस परीक्षा में 10333 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 4206 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 40.70 रही तथा 7629 प्रविष्ट छात्राओं मे से 3176 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 41.63 रही। उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 26.66 प्रतिशत रहा है। 

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 25142 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6704 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 18438 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है।  इस परीक्षा में 14990 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 3921 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 26.16 रही तथा 10151 प्रविष्ट छात्राओं मे से 2782 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 27.41 रही।  उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!