Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Oct, 2024 09:52 PM
इसलिए विभाग ने सतर्कता बरतते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरु की है। कंसापुर की इस फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान मिठाइयों के नमूने लिए गए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी खाद्य उत्पाद मिलावटी नहीं है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर नियंत्रण को लेकर यमुनानगर के कंसापुर क्षेत्र की एक मिठाई फैक्ट्री में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने छापा मारा। दिवाली के अवसर पर मिठाइयों की मांग बढ़ने के कारण मिलावट की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं, इसलिए विभाग ने सतर्कता बरतते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरु की है। कंसापुर की इस फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान मिठाइयों के नमूने लिए गए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी खाद्य उत्पाद मिलावटी नहीं है।
15 दिनों में आएगी सैंपल की रिपोर्ट
फूड एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ अमित ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट लगभग 15 दिनों में आ जाएगी, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। यह कदम उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि सभी लोग त्योहारी मिठाइयों का सुरक्षित रूप से आनंद ले सकें। विभाग ने अन्य मिठाई निर्माताओं को भी सचेत किया है कि किसी भी प्रकार की मिलावट पकड़े जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)