कांग्रेस में अंतर्कलह! अजय सिंह यादव ने दे दी राहुल गांधी को नसीहत, X पर पोस्ट कर जाहिर की नाराजगी...प्रदेशाध्यक्ष पर सवाल

Edited By Isha, Updated: 30 Sep, 2025 08:26 AM

questions raised over selection of new state president in haryana congress

विधानसभा चुनाव के एक साल बाद हरियाणा कांग्रेस को आखिरकार विधायक दल का नेता मिल ही गया। कांग्रेस हाईकमान ने विधायक दल के नेता के तौर पर फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के

डेस्क: विधानसभा चुनाव के एक साल बाद हरियाणा कांग्रेस को आखिरकार विधायक दल का नेता मिल ही गया। कांग्रेस हाईकमान ने विधायक दल के नेता के तौर पर फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर मोहर लगा दी है। कांग्रेस ने इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए राव नरेंद्र सिंह पर सहमति दे दी है।  इसे लेकर  कैप्टन अजय यादव ने अपने ट्वीट में हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जी की इच्छा थी कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष एक ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जिसकी छवि पूरी तरह साफ-सुथरी, बेदाग और युवा नेतृत्व की पहचान रखने वाली हो। लेकिन आज का निर्णय इसके ठीक उलट दिखाई देता है।

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लगातार गिरते ग्राफ को देखते हुए आज लिए गए निर्णय पर पार्टी को आत्म निरीक्षण करने की आवश्यकता है। राहुल गांधी जी की इच्छा थी कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष एक ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जिसकी छवि पूरी तरह साफ-सुथरी, बेदाग और युवा नेतृत्व की पहचान रखने…

— Capt Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) September 29, 2025

 

कैप्टन अजय यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लगातार गिरते ग्राफ को देखते हुए आज लिए गए निर्णय पर पार्टी को आत्म निरीक्षण करने की आवश्यकता है। राहुल गांधी जी की इच्छा थी कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष एक ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जिसकी छवि पूरी तरह साफ-सुथरी, बेदाग और युवा नेतृत्व की पहचान रखने वाली हो। लेकिन आजका निर्णय इसके ठीक उलट दिखाई देता है। इस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं और कैडर का मनोबल बिलकुल गिर गया है।

 
कैप्टन अजय यादव के इस ट्वीट से यह संकेत मिलता है कि हरियाणा कांग्रेस में नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन को लेकर कुछ नेताओं में असंतोष है और वे इसे पार्टी के हित में नहीं मानते हैं। अब देखना यह है कि पार्टी इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है और नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन को लेकर क्या स्पष्टीकरण देती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!