Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Aug, 2024 06:50 PM
कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाव रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की जनता से...
पिहोवा (रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाव रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की जनता से अबकी बार आम आदमी पार्टी को मौका देने की अपील की। साथ ही प्रदेश की नायब सैनी सरकार पर जमकर तंज कसा।
बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया पंजाब सीएम ने
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारा सुख दुख साझा है। फसल और पानी एक जैसा है। हमने पंजाब में 43000 नौकरियां दी और आगे भी देंगे। उन्होंने खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने युवाओं को नौकरी देने की बजाय यूक्रेन और रूस भेजा, जबकि हम अपने बच्चों को वहां से निकाल रहे है। हरियाणा में सरकार नौकरियां न मिलने के कारण ऐसा हो रहा है। पंजाब के हालात पर उन्होंने कहा कि पुरानी रिश्वत के मामले में लोग पकड़े जा रहे हैं। हरियाणा के लोग अपने पंजाब में रहने वाले जानकारों से पूछे लें कि वहां 90 परसेंट घरों की बिजली का बिल जीरो है। बीजेपी धर्म की राजनीति करती है, जबकि हम समाज के हित के लिए काम कर रहे हैं। पंजाब में 1.70 करोड़ लोग मोहल्ला क्लिनिक से ठीक हुए। इस बार आप आम आदमी पार्टी को मौका दो। हरियाणा में चोरियां बंद हो जाएगी, जैसे पंजाब और दिल्ली में बंद कर दी है।
पिहोवा में मेरी रिश्तेदारी है, इसलिए हमें वोट दें: भगवंत मान
सीएम मान ने आगे कहा कि पिहोवा में मेरी रिश्तेदारी है, इसलिए हमें वोट दें। मैं अपने गांव में वोट नहीं मांगता। ऐसे ही मुझे यकीन है कि पिहोवा वालों से वोट नहीं मांगने पड़ेंगे, क्योंकि गांव के लोग उनके लिए वोट मांगते हैं। आप भी मेरे लिए वोट मांगे। जिस दिन मैं ईमानदारी से काम नहीं करूंगा उस दिन वोट मांगना छोड़ दूंगा। भगवंत मान ने महंगाई पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार 100 रुपये सिलेंडर सस्ता करके वाहवाही लूट रही है। मगर ये नहीं बताते कि सिलेंडर 1000 रुपये किसने किया था। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए केजरीवाल को जनता ने चुना, मगर बीजेपी ने उनको जेल भेज दिया। हम भगत सिंह के समर्थक हैं, इनसे डरने वाले नहीं हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)