Edited By Isha, Updated: 28 May, 2023 11:52 AM

जींद के गांव खरक भूरा में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। उचाना थाना पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव मटौर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया...
जींद: जींद के गांव खरक भूरा में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। उचाना थाना पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव मटौर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी पूनम तथा मंजू गांव खरक भूरा में विवाहित है। 22 वर्षीय मंजू की शादी 23 मई 2021 को गांव खरक बुरा निवासी राकेश के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसकी भतीजी को परेशान किया जाता था । इसको लेकर पंचायत भी हुई, बावजूद इसके ससुरालजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उसकी भतीजी मंजू चार माह की गर्भवती थी, मंजू के गर्भ में पल रहे बच्चे को नजायज बता रहे थे। शुक्रवार शाम को उन्हें पता चला की मंजू की मौत हो गई। जब वह उचाना अस्पताल पहुंचे तो मंजू मृत थी। राजकुमार ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी मंजू की ससुरालीजनों ने गला घोंटकर कर हत्या की है। उचाना थाना पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर मृतका के पति राकेश ससुर चांदीराम सास सरोज जेठ खुशी राम तथा सुशील के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।