कांग्रेस के खाते फ्रिज करने व केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले प्रदीप गिल, कहा- राजनीतिक द्वेष के चलते विपक्षियों पर...

Edited By Manisha rana, Updated: 23 Mar, 2024 11:14 AM

pradeep gill said on freezing of congress accounts and arrest of kejriwal

कांग्रेस के खाते फ्रिज करने और केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले प्रदीप गिल, कहा- राजनीतिक द्वेष के चलते विपक्षियों पर हो रही एकतरफा कार्रवाई

जींद (अमनदीप पिलानिया) : प्रदीप गिल ने सरकार द्वारा कांग्रेस के खाते सीज किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे पूरी तरह गैर-कानूनी और अलोकतांत्रिक करार दिया। प्रदीप गिल ने कहा कि पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन ठीक चुनाव के मध्य देश के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष को दर्शाती है। 

प्रदीप गिल ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव का होना जरूरी है। निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रत्येक दल को लेवल प्लेयिंग फील्ड मिलना चाहिए। चुनाव के दौरान सभी दलों को समान अवसर प्राप्त होने आवश्यक है, लेकिन सत्ताधारी बीजेपी देश की राजनीति पर एकाधिकार स्थापित करने की मंशा से लगातार विपक्ष को निशाना बना रही है। स्वतंत्र जांच एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं पर आनन-फानन में कार्रवाई की जा रही है। बिना दोष साबित किए विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। इंडिया गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध की गई कार्रवाई, इसी कड़ी का हिस्सा प्रतीत होती है।

प्रदीप गिल ने कहा कि चुनावी चंदे के लेन-देन में अपारदर्शिता, कांग्रेस के खातों को फ्रिज करने और विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने की कार्रवाई के विरुद्ध तमाम लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। क्योंकि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से छेड़छाड़ और संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता का ह्रास, देश के लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!