Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Aug, 2024 05:34 PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल की यात्रा का आज सोमवार को पांचवां दिन था और उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत गांव दालमवाला से की। प्रदीप गिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दालमवाला में 36 बिरादरी के लोगों ने...
जींद (अमनदीप पिलानिया): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल की यात्रा का आज सोमवार को पांचवां दिन था और उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत गांव दालमवाला से की। प्रदीप गिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दालमवाला में 36 बिरादरी के लोगों ने उन्हें काफी सहयोग दिया। दालमवाला गांव में वाल्मीकि समाज के लोगों ने वाल्मीकि मंदिर के पास कार्यक्रम आयोजित करके अपना समर्थन दिया।
प्रदीप गिल की यात्रा आज दालमवाला से शुरू होकर श्री राग खेड़ा, कंडेला, जीतगढ़ और अंत में रूपगढ़ में पहुंची। इस दौरान उन्होंने बताया, "आज कंडेला के साथियों ने जो मुझे प्यार दिया और नौजवान साथियों ने जो मुझे लड्डुओं से तौलने का कार्य किया, उसके लिए मैं उनका सदैव आभारी रहूंगा। आज मेरे कंडेला गांव में ही छह कार्यक्रम हैं। इसके अलावा कंडेला तो जींद विधानसभा का ऐतिहासिक गांव रहा है। कंडेला जिसको समर्थन कर देता है, वह फिर चंडीगढ़ पहुंचकर ही रहता है।"
"जींद में सड़कों और गलियों की हालत बेहद खराब"
कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने इस यात्रा के दौरान बेरोजगारी, पानी निकासी, स्वास्थ्य व्यवस्था और कर्मचारियों की परेशानियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने कहा "जींद में विकास की कमी के कारण यहां की सड़कों और गलियों की हालत बेहद खराब है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या होती है। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बेरोजगारी की समस्या भी जींद में अत्यंत गंभीर है, जिससे युवा वर्ग हताश है।"
"पदयात्रा का उद्देश्य जनता की समस्याओं को उजागर करना"
प्रदीप गिल ने आगे कहा कि कर्मचारी वर्ग और बुजुर्ग पोर्टल व्यवस्था से परेशान हैं। गिल ने इन सभी मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया और जनता को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के पिछले 10 साल के कुशासन का जवाब देना होगा और हरियाणा के विकास में पिछड़ने का कारण बताना होगा। प्रदीप गिल की यात्रा को आज रूपगढ़ में विराम दिया गया। उनकी पदयात्रा का उद्देश्य जनता की समस्याओं को उजागर करना और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाना है।
"जनता अपने हक की आवाज उठाने को तैयार"
कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने कहा उनकी पदयात्रा के पहले पांच दिनों के उत्साह और जनता की भारी संख्या में उपस्थिति ने यह साबित कर दिया है कि जनता अब बदलाव चाहती है और अपने हक के लिए आवाज उठाने को तैयार है। प्रदीप गिल ने इस यात्रा को जींद विधानसभा के 36 गांवों और 31 वार्डों में विस्तारित किया है, ताकि जनता की समस्याओं को उजागर किया जा सके और कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाया जा सके। आज रूपगढ़ में यात्रा को विराम देने के पश्चात प्रदीप गिल और उनके साथी रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा के लिए सफीदों और पिल्लूखेड़ा के लिए रवाना हुए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)