बहादुरगढ़ :शहर में गहराया बिजली संकट, 24 में से सिर्फ 16 घण्टे मिलेगी बिजली

Edited By Isha, Updated: 29 Apr, 2022 02:36 PM

power crisis deepens in the city only 16 hours out of 24 will be available

पूरे प्रदेश की तरह बहादुरगढ़ में भी बिजली की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। यहां बिजली के लगातार लग रहे कटों से लोग बेहद परेशान हैं। बहादुरगढ़ शहर में फिलहाल 8 घंटे बिजली के कट लग रहे हैं। यानी 24 घंटे में से सिर्फ 16

बहादुरगढ़(प्रवीण):  पूरे प्रदेश की तरह बहादुरगढ़ में भी बिजली की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। यहां बिजली के लगातार लग रहे कटों से लोग बेहद परेशान हैं। बहादुरगढ़ शहर में फिलहाल 8 घंटे बिजली के कट लग रहे हैं। यानी 24 घंटे में से सिर्फ 16 घंटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है।

फैक्ट्रियों में भी बिजली का 8 घंटे का कट है। जिसकी वजह से फैक्ट्रियों में भी प्रोडक्शन रुकी हुई है। वहीं बिजली के कटों से आम जनता बेहाल हो गई है। घरों में आम आदमी दुकानों में दुकानदार और स्कूल में छात्र बिजली नहीं होने के कारण गर्मी से परेशान हैं। तेज गर्मी के चलते सड़क और बाजार भी सुनसान दिखाई दे रहे हैं।

 उद्योगों में बिजली के कट के कारण न सिर्फ उद्योगपतियों को बल्कि सरकार को भी रेवेन्यू में भारी नुकसान होने वाला है। बिजली विभाग के एक्सईएन अजय कुमार का कहना है कि बहादुरगढ़ में फिलहाल 6:30 घंटे के शेड्यूल्ड कट है और 90 मिनट के अनशेड्यूल कट। उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। एक्सईएन साहब का कहना है कि प्रदेश में बिजली की भारी कमी है इसीलिए यह कट लगाए जा रहे हैं। बिजली की शॉर्टेज खत्म होते ही बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!