ऐसा करिश्मा नहीं देखा कभी...पौधे की जड़ में आलू और ऊपर टमाटर, किसान हैरान

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Jan, 2024 03:15 PM

potato in the root of the plant and tomato on top farmer surprised

कुदरत अजीबो-गरीब कारनामे कर दिखाने में माहिर है लेकिन कई बार उससे भी बढ़कर नजारे देखने को मिल जाते हैं। जड़ में आलू और डाल में टमाटर कुदरती तौर पर नामुमकिन है...

चरखी दादरी (पुनीत) : कुदरत अजीबो-गरीब कारनामे कर दिखाने में माहिर है लेकिन कई बार उससे भी बढ़कर नजारे देखने को मिल जाते हैं। जड़ में आलू और डाल में टमाटर कुदरती तौर पर नामुमकिन है, लेकिन बागवानी के क्षेत्र में देश के कई हिस्सों में ऐसा संभव हो चुका है। जहां चरखी दादरी में एक किसान के खेत में आलू के पौधे पर नीचे आलू और ऊपर टमाटर उग आए हैं। आलू के पौधों पर टमाटर लगे देखे तो किसान खुद हैरान हो गया। प्रकृति का ये अनाेखा नजारा देखकर आसपास के लोग भी ऐसी खेती को देखने पहुंचे और आलू व टमाटर का ये अनोखा संगम देखने के बाद इसे प्रकृति का चमत्कार बताया। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक गांव रानीला बास में प्रकृति का अनोखा करिश्मा देखने को मिला है। किसान ओमकार ने अपने खेत में अढ़ाई एकड़ में आलू की फसल उगाई है। घर पर तैयार बीज उसने आधा एकड़ में लगाया और आलू की फसल लगभग तैयार भी हो चुकी है। ठंड के चलते आलू के पौधों के पत्ते जलने शुरू हो चुके हैं, जिसके चलते किसान ने ऊपर से पौधों को काटकर वहां से हटाने व आलू की खुदाई करने के बारे में सोचा। जब किसान ने पौधों की कटाई शुरू की तो वह आलू के इन पौधों के ऊपर गुच्छों में टमाटर लगे देख हैरान हो गया। उसके बाद उसने दूसरे किसानों को बताया तो किसी को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ। बाद में जब वह खेत पहुंचे और टमाटर तोड़कर उन्होंने स्वयं खाकर इसका स्वाद चखा तो उन्हें इस पर विश्वास हुआ। ग्रामीणों ने पौधों को बारिकी से देखा तो पौधों के नीचे आलू मौजूद हैं, जबकि ऊपर टमाटर लगे हुए है। किसान ने सब्जी में टमाटर डाला तो स्वाद भी बिल्कुल वैसा ही मिला। 

PunjabKesari

वहीं किसान ओमकार व रणबीर सिंह ने बताया कि उसने बीते साल भी आलू की खेती की थी, लेकिन इस प्रकार का नजारा देखने को नहीं मिला और सब कुछ सामान्य था। उसने करीब दो साल पहले पास के गांव से आलू का बीज लिया था और पिछले साल कुछ बीज तैयार करके आधा एकड़ में घर का बीज और दो एकड़ में बाजार से लाये बीज की रोपाई की थी। आधा एकड़ में आलू के अधिकांश पौधों पर टमाटर लगे हैं। उसने सब्जी में भी डालकर देखा तो टमाटर जैसा ही स्वाद मिला।

कृषि विशेषज्ञ ने बताया पोमेटो

कृषि विशेषज्ञ डा. चंद्रभान श्योराण से बात की तो उन्होंने बताया कि ये टोमेटो नहीं पोमेटो हैं। इसका आकार व स्वाद बिल्कुल टमाटर की तरह ही होता है या यू कहें कि ये एक किस्म से टमाटर ही होता है। डॉ. चंद्रभान ने बताया कि कई बार टमाटर के बीज आलू के साथ सर्वाइव कर जाते हैं। ऐसे में वे आलू से खुराक प्राप्त करते हैं और तना आलू का ही होता है. जबकि ऊपर फल टमाटर का होता है। पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!