Edited By Isha, Updated: 05 Jan, 2025 04:31 PM
हरियाणा के अंबाला के आलू किसानों को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है। दरअसल, अंबाला छावनी की मोहरा अनाज मंडी में आलू की खरीद-बिक्री शुरू हो गई है, जिससे किसानों को अब अन्य मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा
अंबाला: हरियाणा के अंबाला के आलू किसानों को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है। दरअसल, अंबाला छावनी की मोहरा अनाज मंडी में आलू की खरीद-बिक्री शुरू हो गई है, जिससे किसानों को अब अन्य मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे पहले उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए पिपली, शाहाबाद और बबैन अनाज मंडियों में जाना पड़ रहा था. ज्यादा दूरी के कारणउन्हें ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे थे, लेकिन अब उन्हें इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मोहरा मंडी के सचिव नीरज भारद्वाज ने बताया कि अनाज मंडी के आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में किसान आलू की खेती करते हैं। उनकी ओर से मंडी में आलू के कारोबार किए जाने की मांग सामने आने के बाद पिछले सप्ताह हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने आलू के व्यापार की अनुमति दे दी है। अब तक इस मंडी में करीब 1,200 क्विंटल आलू की आवक हुई है। मौसम के कारण अभी आवक एक जैसी नहीं है। आने वाले समय में उम्मीद है कि आवक बढ़ेगी।
इस बार जिले में 2,460 हेक्टेयर में किसानों ने आलू की फसल बोई है। शुक्रवार को मोहरा अनाज मंडी में करीब 400 क्विंटल आलू की आवक हुई. उपज की क्वालिटी के हिसाब से किसानों को 1,050 से 1,155 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत मिली. दि ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने मोहरा मंडी में फसल बेचने और खरीदने की अनुमति को लेकर निर्देश जारी किए थे।