Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jul, 2024 02:00 PM
टोहाना में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की पहचान दमकोरा रोड निवासी जसप्रीत के तौर पर हुई है। उसने यह फोटो सोशल मीडिया अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त व सितंबर 2023 में अपलोड की थी जिसके स्क्रीन शॉट पुलिस के पास है। पुलिस की टीम दमकोरा रोड पर एएसआई मलकीत सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थे, तभी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि गैस एजेंसी के पास रहने वाला जसप्रीत सिंह ने हाथ में पिस्टल लेकर फोटो फेसबुक पर डालकर दहशत फैला रखी है। पुलिस ने युवक द्वारा अपलोड की फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक ने फेसबुक पर फोटो डालकर लब्बू टोहाना लिखा हुआ है जिसे कई लोगों ने फॉलो व लाइक भी किया हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 (1-B) a /54/59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।