सांसद, विधायक और चेयरमैन के लापता होने के लगे पोस्टर, शहरवासियों में जनप्रतिनियों के खिलाफ रोष

Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Jun, 2024 04:22 PM

posters put up declaring mp mla and chairman missing

शहर में बिजली पानी सहित दूषित जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके चलते शहरवासियों में काफी रोष बना हुआ है। लोगों द्वारा बार-बार प्रदर्शन किये जाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है...

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): शहर में बिजली पानी सहित दूषित जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके चलते शहरवासियों में काफी रोष बना हुआ है। लोगों द्वारा बार-बार प्रदर्शन किये जाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके चलते शहर के लोग दर्जन भर पार्षदों की अगुवाई में आज एकत्रित हुए और सांसद,विधायक व नगर पार्षद लापता होने की नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

बता दें कि चरखी दादरी शहर में सीवर संबंधी समस्या काफी समय से बनी हुई है। जिसके कारण शहर में जगह-जगह दूषित जलभराव व दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है व लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। पार्षदों सहित शहरवासी कई बार जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचकर समस्या से अवगत करवा चुके हैं। जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत करवाया गया है। लेकिन अभी तक उनकी सुध नहीं ली गई है। जिसके चलते उनमें रोष बना हुआ है।

भीषण गर्मी में बिजली पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया और उन्होंने दर्जनभर नगर पार्षदों की अगुवाई में चरखी दादरी शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चरखी दादरी विधायक सोमवीर सांगवान, सांसद धर्मवीर सिंह, नगर परिषद चैयरमैन बख्शीराम सैनी के लापता होने के नारे लगाए। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शीघ्र समाधान की मांग की है और समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!