पीएम के जन्मदिन पर हरियाणा में होगा लोकगीत व रागिनी कॉम्पिटिशन: धनखड़

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 10 Sep, 2018 08:25 AM

pm s birthday will be on jhajjar s folk song and ragani competition

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर झज्जर में आगामी 17 सितंबर को राज्य स्तरीय हरियाणवी लोक गीत व रागिनी कॉम्पिटिशन का आयोजन होगा। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी.....

झज्जर(प्रवीन धनखड़): भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर झज्जर में आगामी 17 सितंबर को राज्य स्तरीय हरियाणवी लोक गीत व रागिनी कॉम्पिटिशन का आयोजन होगा। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और उनके काम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके काम, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनके काम व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और उनके काम चार अलग-अलग विषयों पर आधारित कंप्टीशन के विजेताओं को महिला व पुरूष श्रेणी के लिए क्रमश: एक लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
PunjabKesari
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज यह जानकारी झज्जर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में संवाददाताओं से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने बताया कि कॉम्पिटिशन में पुरूषों की 15 व महिलाओं की सात टीम हिस्सेदारी करेंगी।
PunjabKesari
इसके लिए राज्य के ख्याति प्राप्त लोक गायकों को आमंत्रित किया गया है। कंप्टीशन में भागीदारी के लिए टीमों के चयर के लिए दो दिन पहले 15 सितंबर को प्री-  कॉम्पिटिशन भी आयोजित होगा। मुख्य चयनित टीमों को भागीदारी के लिए भी 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। विजेता टीमों का चयन हरियाणवी कला संस्कृति के विशेषज्ञों की एक समिति करेगी।
PunjabKesari
धनखड ने बताया कि सभी टीमों को रचना, गायन व समग्र प्रस्तुतिकरण के लिए अंक मिलेंगे। भागीदार टीम एक विषय या सभी विषयों को मिलाकर अपनी प्रस्तुति दे सकती हैं। राज्य स्तर की 22 टीमों का एक भव्य मुकाबला इस रागिनी कॉम्पिटिशन में देखने को मिलेगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!