हरियाणा को मिलेगी सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी रेलवे की करोड़ों रुपए की नई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Edited By Isha, Updated: 10 Mar, 2024 05:56 PM

pm narendra modi will inaugurate new railway schemes worth crores of rupees

देश के पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को रेलवे की करोड़ों रुपए की नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे तो वही दूसरी तरफ इन परियोजनाओं पर करीब 85 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी नई चलाई जाने वाली वंदेभारत ट्रेनों को

अंबाला: देश के पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को रेलवे की करोड़ों रुपए की नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे तो वही दूसरी तरफ इन परियोजनाओं पर करीब 85 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी नई चलाई जाने वाली वंदेभारत ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अंबाला डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शुभआरम्भ करेंगे। अंबाला डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि पिलखनी से सानिवाल तक का 182 किलोमीटर का निर्माण कार्य होना है, जिसकी कुल लागत 5 हजार 522 करोड़ है। इसी तरह 250 जगह प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोले जाएंगे, जिसकी कुल लागत है करीब 250 करोड़ है।

वहीं 975 लोकेशन पर सोलर पावर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जिसकी कुल लागत 215 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 235 रेल कोच रेस्टोरेंट बनाए जा रहे हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी 10 नई वंदेभारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इसके अलावा 4 वंदेभारत ट्रेनों का सेवा में विस्तार किया गया है। डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा 4 नई पैसेंजर ट्रेनों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!