Edited By vinod kumar, Updated: 27 Jun, 2021 08:27 PM

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवसर (भिवानी) के मुक्केबाज मनीष कौशिक का जिक्र कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं।
चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवसर (भिवानी) के मुक्केबाज मनीष कौशिक का जिक्र कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं।
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में मनीष कौशिक का परिचय करवाते हुए कहा कि मनीष जो एक किसान परिवार से हैं। इनको खेतों में काम करते करते बॉक्सिंग का शौक हुआ और यही शौक उन्हें ओलिम्पिक में भाग लेने के लिए टोक्यो ले जा रहा है। आर्य ने स्वयं भी मनीष कौशिक व हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को ओलम्पिक में भाग लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि मनीष कौशिक सहित सभी खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीत कर लाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)