Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Jan, 2025 02:27 PM
गुहला में शुक्रवार को दो जगह सड़क हादसे हुए हैं। इस सड़क हादसे में एक की युवक की मौत हुई है तो वहीं दुसरे सड़क हादसे में तीन युवक घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुहला चीका (कपिल) : गुहला में शुक्रवार को दो जगह सड़क हादसे हुए हैं। इस सड़क हादसे में एक की युवक की मौत हुई है तो वहीं दुसरे सड़क हादसे में तीन युवक घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गंभीर हालत देखते हुए पटियाला रेफर किया गया है।
हादसे की जानकारी के अनुसार रात को पटियाला रोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में लगभग 25 वर्षीय युवक शुभम बंसल की मौत हो गयी। जिसे तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे मे ट्रक ने युवक की टांगों और पेट के हिस्से को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। लेकिन उसे भागल गांव के समीप पकड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
गंभीर हालत में चंड़ीगढ़ रेफर
वहीं देर सायं हुई दुर्घटना में पिहोवा रोड़ पर में मोटरसाइकिल सवार 3 युवक घायल हो गए। जिनमें से दो युवकों की हालत गम्भीर है। चीका के अस्पतालों में प्राथमिक चिकित्सा इलाज के बाद दो युवकों को इलाज के लिए पटियाला रैफर किया गया था। जहां से एक युवक की हालत ठीक बताई जा रही है, जबकि दूसरे युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। वहीं मृतक शुभम बंसल के शव को गुहला पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)