गाड़ी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की अंधाधुध फायरिंग, 2 युवकों लगी गोली...जानें पूरा मामला

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Feb, 2024 11:44 AM

one party opened indiscriminate firing on the other party regarding vehicle

हरियाणा क सिरसा में सुभाष चौक पर मंगलवार शाम को चार युवकों ने दो युवकों पर गोलियां चला दी। इसमें दोनों युवक घायल हो गए। दिनदहाड़े गोली चलने से बाजार में हड़कंप मच गया।

सिरसा (सतनाम) : हरियाणा क सिरसा में सुभाष चौक पर मंगलवार शाम को चार युवकों ने दो युवकों पर गोलियां चला दी। इसमें दोनों युवक घायल हो गए। दिनदहाड़े गोली चलने से बाजार में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी के मसले को लेकर दो पक्षों में चल रही पंचायत में एक पक्ष ने तैश में आकर दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी जिसमें दो लोगों को गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

आरोपी तरसेम को लगी गोली

पुलिस ने आरोपी तरसेम उर्फ शंटी का पीछा किया लेकिन उसने पुलिस से बचने के लिए अपनी गाड़ी को हुड्डा सेक्टर की तरफ भगाया जहां पुलिस ने उसका पीछा किया। आरोपी ने बचने के लिए पहले पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, फिर पुलिस पर भी फायरिंग कर दी जिसके बाद सीआईए की जवाबी कार्रवाई में आरोपी तरसेम की टांग में गोली लगी। घायल आरोपी तरसेम उर्फ शंटी को नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

पीड़ित मनप्रीत  सिंह ने बताया कि उसने 8 महीने पहले तरसेम सिंह उर्फ शंटी से एक गाड़ी ली थी जिसकी उसने सारी पेमेंट ( 2 लाख 30 हज़ार) भी तरसेम सिंह को दे दी थी, लेकिन पेमेंट देने के बावजूद भी तरसेम गाड़ी उसके नाम नहीं करवा रहा था, जिसको लेकर कई बार उनके बीच बातचीत भी हुई। मनप्रीत का आरोप है कि आरोपी तरसेम सिंह पेमेंट लेने के बाद भी जबरदस्ती उसकी गाड़ी दबोचना चाहता था। उसे इस बारे में कई बार धमकियां भी दे चुका है। मनप्रीत ने बताया कि कल देर शाम उसके दोस्त अमनदीप उर्फ लाडी ने दूसरे पक्ष को बातचीत के लिए बुलाया। मनप्रीत ने बताया कि तरसेम सिंह के साथ उसका भाई व पिता सहित 10-12 लोग हथियारों सहित दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे और आते ही उन्होंने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनके दोस्त मनप्रीत उर्फ लाडी की टांग में गोली लगी और वहां खड़े एक अन्य शख्स के हाथ में गोली लगी। मनप्रीत ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि सुभाष चौक पर फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पुलिस को पता चला कि तरसेम सिंह ने अमनदीप उर्फ लाड़ी पर फायर किया है। सीआईए टीम ने आरोपी का पीछा किया लेकिन आरोपी ने सीआईए से बचने के लिए टीम पर ही फायरिंग कर दी जिसके बाद सीआईए की जवाबी कार्रवाई में आरोपी तरसेम जो कि जे ई कॉलोनी का रहने वाला है, उसके पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जगत सिंह मोर ने बताया कि मामला गाड़ी के लेनदेन का बताया जा रहा है। फिलहाल आगे आरोपी से पूछताछ के बाद ही मामला साफ हो पाएगा, वहीं जगत सिंह मोर ने बताया कि फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है, जो खतरे से बाहर हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!