Edited By Mohammad Kumail, Updated: 09 Jun, 2023 05:54 PM

हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन पर एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच हिसार पहुंचे हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है...
हिसार : हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन पर एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच हिसार पहुंचे हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। विज ने कहा कि घर में दो बर्तन आपस में खड़क जाए तो सयाने लोग उन्हें उठा कर रख देते हैं। घर में थोड़ा बहुत चलता रहता है। हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव हमेशा सबसे मिलते रहते हैं, वे पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिलते रहते हैं। निर्दलीय से भी मिले हैं।
विज ने आगे कहा कि प्रदेश में गठबंधन में हमारी सरकार बड़े प्यार से चल रही है। पार्टी में एक पक्ष के गठबंधन तोड़ने पर अनिल विज ने कहा कि भाजपा में इंटरनल डेमोक्रेसी है और इसमें जुबानों पर ताले नहीं लगाए जाते। बता दें कि शुक्रवार को गृह मंत्री अनिल विज हिसार के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)