'न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी', दिल्ली चुनाव पर विज ने यूं कसा कांग्रेस पर तंज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 04:22 PM

neither will there be nine maunds of oil nor will radha dance  vij taunts

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल “भ्रष्टाचार” नाम को लेकर सत्ता में आए थे और आज वह “भ्रष्टाचार” के केस में ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं।

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल “भ्रष्टाचार” नाम को लेकर सत्ता में आए थे और आज वह “भ्रष्टाचार” के केस में ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। 

विज आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान कि “भाजपा ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया” के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि केजरीवाल बेशक जेल से बाहर है, मगर भ्रष्टाचार का केस अभी भी चल रहा है। केजरीवाल की जमानत हुई है, वह बरी नहीं हुए हैं और केजरीवाल को तो किसी भी प्रकार से बोलने का अधिकार भी नहीं है। 

सुप्रीम कोर्ट की बात की पालना नहीं कर रही पंजाब सरकार: विज

किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में दाखिल करने के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पंजाब का मामला है और इस मामले में पंजाब सरकार की क्या मंशा है, वह क्या चाहती है परन्तु माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कमेटी बनाई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी है, पंजाब सरकार उसकी पालना नहीं कर रही है, शायद वह किसी दिन का इंतजार कर रहे हैं ताकि पंजाब के हालात खराब हों। 

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी: विज

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार के बयान कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार आते ही प्यारी दीदी योजना आरंभ करेंगे, के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी”। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें पता है कि कांग्रेस की सरकार नहीं आनी, तो फिर जितनी मर्जी घोषणाएं कर दो क्योंकि इनके ऊपर तो कोई दायित्व नहीं बनेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!