दूध बेचकर बनी नेशनल खिलाड़ी, 6 साल की उम्र में हो गई थी पिता की मौत

Edited By Naveen Dalal, Updated: 05 Jun, 2019 05:33 PM

national player made by selling milk father died at 6 years

हरियाणा में अगर लड़कियों के खेलों की बात आती है तो सबसे पहले कुश्ती सभी के दिमाग में आती है। लेकिन हरियाणा आशा सैनी जूडो व कुरास...

कैथल (सुखविंद्रर सैनी): हरियाणा में अगर लड़कियों के खेलों की बात आती है तो सबसे पहले कुश्ती सभी के दिमाग में आती है। लेकिन हरियाणा आशा सैनी जूडो व कुरास दो खेल खेलती है क्योंकि दोनों ही खेलों की ड्रेस और मापदंड एक जैसे ही होते हैं इसलिए वह दोनों खेलों में अपनी रुचि बनाए हुए हैं। आशा सैनी जूडो में कई बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है और हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। जिसमें उसने स्कूली स्तर पर कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है।

PunjabKesari, Player, milk, national

आशा सैनी के पिताजी की मृत्यु हुई जब वह मात्र 6 वर्ष की आयु में थी। जो उसके लिए और उसके परिवार के लिए दुखद घड़ी थी और परिवार गुजारा चलाना बहुत मुश्किल हो गया था। आशा के सामने खेलते हुए एक समस्या यह थी कि वह एक गरीब परिवार से संबंध रखती थी। बता दें कि परिवार में कमाने वाला कोई नहीं था उसने अपने खेल को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए एक भैंस रखी हुई है। जिसका दूध बेचकर वह पैसे कमाती  है और उन पैसों से वह अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए एक गति देती है।

PunjabKesari, Player, milk, national

आशा ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें कोई भी सहायता नहीं मिली, यहां तक का सफर खुद तय किया है! अगर सरकार उनकी आर्थिक मदद करती है तो वह अपने जिले व प्रदेश और देश का नाम विश्व के पटल पर चमकाने का काम करेंगी। वहीं आशा की माता ने बताया कि आशा को खेलने में बहुत ज्यादा रुचि है तभी उसको खेलों में डाल रखा है कई बार समस्या आती है क्योंकि परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है और पैसों की समस्या सबसे ज्यादा रहती है।

PunjabKesari, Player, milk, national

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!