सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत की जांच करवाने पर बोले कुलदीप बिश्नोई

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 23 Aug, 2022 04:34 PM

mysterious death of sonali phogat bishnoi speaks on getting it probed

सोनाली के परिवार द्वारा उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच करवाने की मांग का समर्थन करते हुए बिश्नोई ने कहा कि परिवार जैसा कहेगा वैसा ही होना चाहिए।

दिल्ली(कमल कंसल): आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के साथ उनकी मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली है। मुलाकात के बाद सोनाली फोगाट के निधन को उन्होंने बेहद दुखद बताया। सोनाली के परिवार द्वारा उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच करवाने की मांग का समर्थन करते हुए बिश्नोई ने कहा कि परिवार जैसा कहेगा वैसा ही होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा।

 

आदमपुर की समस्याओं के लिए सीएम से की मुलाकात

 

कुलदीप बिश्नोई के कहा कि उन्होंने आदमपुर की कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आदमपुर में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शनरत किसानों की मांग, बिजली-पानी और सड़कों की समस्या को लेकर सीएम मनोहर लाल से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने समय निकाल कर उनकी सभी बातों को सुना है।

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आदमपुर से भेदभाव करने का लगाया आरोप

 

वहीं आदमपुर उपचुनाव को लेकर उनकी तैयारी पर बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर की जनता हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा कि यह चुनवा बिश्नोई या उनके बेटे भव्य का नहीं है, बल्कि यह उपचुनाव आदमपुर में विकास के लिए लड़ा जाएगा। एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हुड्डा ने हमेशा आदमपुर के लोगों के साथ भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर हमेशा अपने हिस्से के विकास से वंचित रहा है। वहीं दीपेंद्र हुड्डा के आदमपुर दौरे पर उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा समय तक हुड्डा आदमपुर में रहेंगे, उनकी हार भी उतनी ज्यादा ही सुनिश्चित होगी। बिश्नोई ने दावा किया कि आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की एकतरफा जीत होगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!