सरसों खरीद की खुली पोल! मंडी के बाहर 2KM लगी ट्रैक्टरों की लाइन, भटक रहे किसान

Edited By Isha, Updated: 28 Mar, 2024 05:11 PM

mustard purchase exposed 2km line of tractors outside the market

हरियाणा की रेवाड़ी मंडी के बाहर सरसों से भरे ट्रैक्टरों की लंबी लाइनें लगी हैं. किसान परेशानी में इधर-उधर भाग रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे अपनी उपज का क्या करें। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हैफेड के कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

रेवाड़ीः हरियाणा की रेवाड़ी मंडी के बाहर सरसों से भरे ट्रैक्टरों की लंबी लाइनें लगी हैं. किसान परेशानी में इधर-उधर भाग रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे अपनी उपज का क्या करें। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हैफेड के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ऐसी स्थिति में मंडी में आखिर सरसों की खरीद कैसे होगी, किसान समझ नहीं पा रहे हैं। हड़ताल की वजह से ही रेवाड़ी मंडी के बाहर ट्रैक्टरों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। हरियाणा में आज सरसों की खरीद का दूसरा दिन है, लेकिन मंडियों के अंदर व्यवस्थाएं बिल्कुल विपरीत नजर आ रही हैं। पिछली देर रात से किसान ट्रैक्टर में सरसों लेकर कतारों में खड़े हैं, उसके बावजूद अभी तक उनका नंबर नहीं आया है।

रेवाड़ी की अनाज मंडी में किसान देर रात से अपने ट्रैक्टर में खुली सरसों लेकर बैठा है। किसानों का कहना है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी उनका नंबर नहीं आया है। लाइन में खड़े किसान पानी और भूख से भी परेशान हो चुके हैं। किसानों का कहना है कि अगर सरकार गांव के हिसाब से खरीद करती तो ज्यादा अच्छा रहता। रेवाड़ी अनाज मंडी से यह लाइन करीबन डेढ़ से 2 किलोमीटर तक लंबी लगी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!