2 लाख से अधिक लोगों को मिलेगी पेयजल किल्लत से राहत, मछली मार्केट बूस्टर से जुड़ेंगे बल्लभगढ़ के 3 सेक्टर

Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jan, 2023 11:40 AM

more than 2 lakh people will get relief from drinking water shortage

बल्लभगढ़ विधानसभा के तीन सेक्टरों के करीबन दो लाख से अधिक लोगों को पेयजल किल्लत से राहत मिलने वाली है...

फरीदाबाद (ब्यूरो) : बल्लभगढ़ विधानसभा के तीन सेक्टरों के करीबन दो लाख से अधिक लोगों को पेयजल किल्लत से राहत मिलने वाली है। इन तीन सेक्टरों में सेक्टर-22-23 और सेक्टर- 52 शामिल है। इन तीनों सेक्टर में सेक्टर-25 बूस्टर की 24 इंच लाइन से पानी की सप्लाई की जा रही थी, लेकिन सेक्टर-25 बूस्टर से ही सेक्टर-55 संजय कॉलोनी, जीवन नगर, गौछी और प्रतापगढ़ में पानी की सप्लाई की जा रही है। ऐसे में बूस्टर पर काफी लोड है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।

आए दिन पानी को लेकर कोई न कोई समस्या होती रहती है। जिसको लेकर लोग सड़क जाम भी करते है। पिछले दो माह से लगातार पानी की किल्लत चल रही है। पानी तीन से चार दिन के अंतराल पर आता है। जबकि मछली मार्केट बूस्टर से जुड़ने पर पानी की सप्लाई पूरी तरह से नियमित हो जाएगी। वार्ड-3 के पार्षद जयवीर खटाना ने बताया कि रविवार को लाइन जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक सेक्टर-22, 23 और सेक्टर-52 में सेक्टर-25 बूस्टर से पानी की सप्लाई की जा रही थी। ऐसे में पानी का लोड अधिक होने के कारण नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती थी, लेकिन रविवार से इन सेक्टरों के लिए अलग से लाइन डाली जाएगी। निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम ने बताया कि मछली मार्केट बूस्टर शुरू होने से लोगों को काफी हद तक पेयजल किल्लत से राहत मिल जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!