Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 04:41 PM

भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने हाइवे स्थित उचाना की अतिरिक्त मंडी में 44 लाख से बने दो धर्मकांटों का उद्घाटन किया। अत्री यहां पुरानी अनाज मंडी में स्थित तेरापंथ भवन में भगवान महाबीर जयंती मनाने पहुंचे।
उचाना (अमनदीप पिलानिया) : भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने हाइवे स्थित उचाना की अतिरिक्त मंडी में 44 लाख से बने दो धर्मकांटों का उद्घाटन किया। अत्री यहां पुरानी अनाज मंडी में स्थित तेरापंथ भवन में भगवान महाबीर जयंती मनाने पहुंचे। बाद में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी द्वारा दलितों को मंदिर में नहीं जाने देने के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक ने निशाना साध है।
देवेंद्र अत्री ने कहा राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का आचरण हर व्यक्ति जानता है। राहुल गांधी दलित के अपमान की बात करते हैं। सब जानते हैं कि मिर्चपुर और गोहाना कांड में दलितों के साथ क्या किया गया था, ये याद रखो। ऐसे लोगों को तो सोच विचार कर बयान देने चाहिऐं। उन्होनें कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है लेकिन ईवीएम पर ही भांड़ा फोड़ती रहती है। इनके बस की ही बात नहीं है ईवीएम तो महज़ बहाना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)