Edited By Saurabh Pal, Updated: 31 May, 2024 03:14 PM
मिर्चपुर कांड को लेकर चर्चा में खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम हिरासत में ले लिया है। खुद को किसान नेता बतलाने वाले वेदपाल हिसार के रहने वाले हैं। उन्हें ईडी की टीम ने दिल्ली से हिरासत में लिया है...
हिसार(विनोद सैनी): मिर्चपुर कांड को लेकर चर्चा में आए खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हिरासत में ले लिया है। खुद को किसान नेता बतलाने वाले वेदपाल हिसार के रहने वाले हैं। उन्हें ईडी की टीम ने दिल्ली से हिरासत में लिया है। हालांकि इस मामले में वेदपाल तंवर के परिजन मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।
तंवर का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है। बताया जा रहा है कि वेदवाल तंवर ईडी के नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे मगर ईडी ने उसी दौरान ही वेदपाल तंवर को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि अगस्त 2023 में उनके आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर उनपर करोड़ो के हेराफेरी के आरोप थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)