अजय कुमार अमर रहे... पंचतत्व में विलीन गांव संडोल का शहीद जवान, चचेरे भाई और भांजे ने दी मुखाग्नि

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Mar, 2025 06:25 PM

martyr soldier ajay kumar of sandol village immersed in panchatatva

अग्रोहा के गांव संडोल में आज केंद्रीय सड़क संगठन के शहीद सिपाही अजय कुमार पुलिस सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद के चचेरे भाई विकास और भांजे राजेंद्र ने चिता को मुखाग्नि दी।

अग्रोहा (हनुमान सुथार) : खंड के गांव संडोल में आज केंद्रीय सड़क संगठन के शहीद सिपाही अजय कुमार पुलिस सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद के चचेरे भाई विकास और भांजे राजेंद्र ने चिता को मुखाग्नि दी। 

आज सुबह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से बीआरओ के ट्रक में शव रखकर उसके पीछे तिरंगा लगे सैंकड़ों बाइक, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में सवार लोगों ने भारत माता की जय, अजय कुमार अमर रहे, वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए शहीद के पैतृक गांव तक गौरव शव यात्रा निकाली गई। जैसे ही शहीद का शव गांव में पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया और शहीद के घर मातम पसर गया उनके पिता हरपाल, माता रोशनी देवी, चाचा, भाई, बहनों और पत्नी सुशीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। जिन्हें लोग ढांढस बंधा रहे थे। गमगीन माहौल देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई। शहीद के घर से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अर्थी पर शव रखकर शहीद सोमवीर ढुकिया समाधि स्थल ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया। 

गौरतलब है कि 32 वर्षीय अजय कुमार बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन में एमटी ड्राइवर के पद पर मार्च 2019 में भर्ती हुए थे और अब वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कार्यरत थे। पत्नी और बेटी भी उनके साथ रहती थी। शहीद अजय के निधन से एक दिन पहले ही बेटी का पहला जन्मदिन मनाया था और शहीद के भांजे की 31 मार्च को शादी निर्धारित थी, जिसमें अजय को परिवार सहित छुट्टी लेकर घर लौटना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। शहीद के सम्मान में पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उसके बाद प्रशासन व गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर चिता को मुखाग्नि दी। सरपंच प्रतिनिधि सरजीत मिठारवाल ने बताया कि संडोल गांव वीर सैनिकों की धरा है।

वर्तमान में गांव के लगभग 40 युवा देश सेवा कर रहे हैं और दो जवान पहले भी शहीद हो चुके हैं और तीनों ही ढुकिया परिवार से संबंध रखते हैं। शहीद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अनिल कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि रिंकू सेलवाल, अनिल गोदारा अग्रोहा, किसान नेता मुन्ना गोदारा, भाजपा नेता बहादुर सिंह नंगथला, श्रीनिवास गोयल, जिला पार्षद अजय धुंधवाल, शहीद सतपाल के पिता बलवान भाकर, धीर सिंह फौजी, धर्मवीर ढूकिया, केडी अग्रोहा, सरपंच आत्माराम भुक्कल, सरपंच प्रतिनिधि सरजीत मिठारवाल, पटवारी जसबीर सिंह, संदेश जांगड़ा, परमजीत जाखड़ राजबीर भांबू, आनंद काजला सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!