Edited By Manisha rana, Updated: 02 Apr, 2023 08:35 AM

सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक में सवार 50 से ज्यादा सवारियों को...
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक में सवार 50 से ज्यादा सवारियों को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवाया।

मेरठ से चलकर खाटू श्याम जा रही थी बस
बता दें कि यह बस मेरठ से चलकर खाटू श्याम जा रही थी लेकिन सोनीपत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में पंचर हो गया जिसके बाद चालक और परिचालक बस का टायर बदल रहे थे तभी ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नही गई। वहीं इस हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है और सोनीपत पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)