जींद : महंत ने जहरीला पदार्थ निगल की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन लोगों को ठहराया जिम्मेदार

Edited By Manisha rana, Updated: 19 Dec, 2021 09:04 AM

mahant commits suicide swallowing poisonous

पेगां गांव के आसन वाले डेरे के महंत ने शुक्रवार की रात को जहरीली पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अलेवा पुलिस...

जींद (अनिल) : पेगां गांव के आसन वाले डेरे के महंत ने शुक्रवार की रात को जहरीली पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अलेवा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी धर्मबीर खर्ब व अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जींद सामान्य अस्पताल के शव गृह भेज दिया है।

पुलिस ने मृतक के बेटे व संडील डेरे के मंहत के ब्यान पर मिर्चपुर चौंकी इंचार्ज दयाकिशन, अशोक हवलदार, कोथ कलां के डेरे के महंत शुक्राईनाथ व हरिद्वार डेरे के महंत चेताईनाथ सहित 4 लोगों के खिलाफ आत्म हत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में संडील डेरे के मंहत नंदोई नाथ ने बताया कि लगभग 65 वर्षीय पिता शब्दाई नाथ पेगां गांव के आसन वाले काला पीर डेरे के महंत थे। शुक्रवार को पिता किसी काम को लेकर कोथ कलां डेरे में गए थे। शाम को आते समय थुआ व पेगां के बीच रास्तें में अचानक आए 2 अज्ञात युवकों द्वारा पिता को कोथ कलां डेरा छोडऩे की बात कहते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 

PunjabKesari

इसके बाद पिता के साथ अज्ञात युवकों द्वारा की गई पिटाई के बाद उन्होने शाम को ही मामले की शिकायत अलेवा पुलिस को दी। उन्होने बताया कि डेरा छोडऩे की धमकी से परेशान होकर पिता ने जहरीली दवा का सेवन कर जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होने सुसाईड नोट में मिर्चपुर चौंकी इंचार्ज बालकिशन, हवलदार अशोक, कोथ कलां डेरे के महंत शुक्राई नाथ व हरिद्वार डेरे के महंत चेताई नाथ के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर बताया है। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुसाईड नोट के आधार पर मृतक महंत के बेटे संडील डेरे के महंत के ब्यान पर मिर्चपुर चौंकी इंचार्ज, हवलदार, कोथ कलां डेरे के महंत व हरिद्वार डेरे के महंत के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

महंत की मौत के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं गई तो कोई ठोस कदम उठाने को मजबूर होगें ग्रामीण 
ग्रामीणों ने डीएसपी धर्मबीर खर्ब के समक्ष पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि महंत की मौत के जिम्मेदार लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं गई तो ग्रामीण कोई ठोस कदम उठाने को मजबूर होगें। इसकी सारी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने डीएसपी से मृतक महंत के बेटे संडील डेरे के महंत को पुलिस सुरक्षा देने की भी कही है। ग्रामीणों ने कहा कि महंत शब्दाई नाथ की मौत के बाद संडील डेरे के महंत नंदोई नाथ की जान को भी खतरा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!