कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चार दावेदार, इन्हें जनता से कोई लेना-देना नहींः सांसद कृष्ण लाल पवार

Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Oct, 2023 03:36 PM

krishnapal pawar said there are four contenders for cm in congress

जिले में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर ...

करनालः जिले में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर चार उप मुख्यमंत्री वाले बयान को लेकर कहा चुनाव आते ही कांग्रेस लोगों को जात-पात में बांटती है।

उन्होंने कहा जिस प्रकार हमारी चार दिशाएं पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण हैं। उसी प्रकार कांग्रेस के चार मुख्यमंत्री, एक तरफ हुड्डा मुख्यमंत्री, दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री, तीसरी तरफ कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री, चौथी तरफ किरण चौधरी मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस में केवल मुख्यमंत्री पद की लड़ाई जनता से इनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना तय हैं।  केवल जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं। लोगों को जाति-पाति में बाटकर लोगों के वोट हांसिल करने के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं।

हरियाणा प्रदेश सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल में बीजेपी द्वारा प्रेसवार्ता की गई। इस दौरान राज्यसभा सांसद  कृष्ण लाल पवार समेत बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह चौहान, बीजेपी जिला प्रधान समेत मेयर उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत में कृष्ण लाल पवार ने केंद्र और हरियाणा सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनवाया। सांसद  पवार ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार ने ऐसी बहुत सी योजनाएं चलाईं हैं जिसका हम लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। हरियाणा में सबसे बड़ी उपलब्धि मेरिट के आधार पर युवाओं को रोजगार लगातार हरियाणा सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर कृष्ण लाल पवार ने कहा कोई भी नेता अपने मन की बात रख सकता है। बीरेंद्र सिंह हमारे सीनियर नेता हैं, उन्होंने कहा बीरेंद्र सिंह मेरे फूफा लगते हैं, मैं अपने फूफा के बारे में ज्यादा जानता हूं। इस लिए मैं अपने फूफा की बात पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि बीजेपी सीबीआई और ईडी का प्रयोग कर रही है। इस पर कृष्णलाल ने कहा जिसने कोई भी गलत काम किया है। उसके खिलाफ एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई कर रहीं हैं।

हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!