मलोट में बोले खट्टर- ईज ऑफ डूइंग में हरियाणा देश में थर्ड, पीएम से की ये अपील

Edited By Deepak Paul, Updated: 11 Jul, 2018 02:07 PM

khattar issue of doing in malout haryana third appeal

हरियाणा इंडस्ट्री के लिए ईज ऑफ डूइंग में 2015 में हम 14 वें स्थान पर थे, मोेनहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने उद्योग को इतना बढ़ावा दिया कि प्रदेश उत्तर भारत में नंबर एक पर और पूरे देश में तीसरे नंबर पर अा गया। मलोट में हुए...

ब्यूरो: हरियाणा इंडस्ट्री के लिए ईज ऑफ डूइंग में 2015 में हम 14 वें स्थान पर थे, मोेनहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने उद्योग को इतना बढ़ावा दिया कि प्रदेश उत्तर भारत में नंबर एक पर और पूरे देश में तीसरे नंबर पर अा गया। मलोट में हुए इस कार्यक्रम में खट्टर सरकार ने अपील की है कि उद्योग को और स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार मदद करें ताकि उद्योग को और बढ़ावा दिया जाए। 

खट्टर ने कहा कि सत्ता में अाते ही सरकार ने वन रैंक वन पैंशन पहले ही साल में लागू कर दी। आज किसान के लिए जो किया वह जय जवान जय किसान के नारे को सार्थक कर रहा है। इसके अलावा सरकार ने किसान की अाय को 2022 तक दोगुनी बढ़ाने के लिए किसान प्राधिकरण आयोग बनाया है। वहीं पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 700 करोड़ दिया था जबकि हमारी सरकार ने 3000 करोड़ रुपए मुअावजा दिया है। उनका अलावा सब्जी के लिए भी भावांतर भरपाई योजना को लागू किया गया है,

जिसके चलते पानी का संकट हो सकता है, लेकिन अगर उपलब्ध पानी को ठीक कर लें तो सब ठीक हो जाएगा। पानी के मामले में  अमरेंद्र सिंह को खत लिखा है ताकि रावी में जाने वाला पानी रोका जाए। वहीं उनका कहना है कि किसानों को अब यूरिया के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता है। इसके अतिरिक्त किसानों की भलाई के लिए प्रक्योरमेंट की योजना को बनाया जा रहा है ताकि फसल का एकएक दाना खरीदा जाए।     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!