Edited By Isha, Updated: 28 Sep, 2023 12:28 PM

रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 11:35 बजे कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन अप की जगह डाउन लाइन (दिल्ली ट्रैक) पर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती चली गई। गनीमत रही कि इस दौरान भीषण रेल हादसा होने से बच गया। बाद में ट्रेन को फिर प्लेटफॉर्म पर लाया गया। करीब एक घंटे बाद...
रेवाड़ी: रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 11:35 बजे कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन अप की जगह डाउन लाइन (दिल्ली ट्रैक) पर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती चली गई। गनीमत रही कि इस दौरान भीषण रेल हादसा होने से बच गया। बाद में ट्रेन को फिर प्लेटफॉर्म पर लाया गया। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के चालक और दोनों गार्डों को स्टेशन पर ही उतार दिया गया। साथ ही दूसरे चालक और गार्ड को ट्रेन के साथ रवाना किया गया। इस दौरान दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा। फिलहाल रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कालिंदी एक्सप्रेस को बुधवार को 11:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया, लेकिन ट्रेन अचानक डाउन लाइन पर चली गई। जैसे ही रेलवे के कर्मचारियों व अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। ट्रेन को रोक देने से यात्री भी परेशान हो गए। ट्रेन को वापस प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया है। तकनीकी टीमों के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक और सिग्नल की गड़बड़ी की जांच कर रेल यातायात सुचारु कराया। ट्रैक को दुरुस्त करने के बाद 12:48 बजे पहले आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट पर कालिंदी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।