यशपाल मलिक के खिलाफ जाट नेताओं के सुर तेज

Edited By Updated: 21 Feb, 2017 01:44 PM

jat leaders sharp tone against yash pal malik

सोनीपत पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस में जाट नेताओं ने प्रैस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें

सोनीपत (पवन राठी):सोनीपत पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस में जाट नेताओं ने प्रैस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें यशपाल मलिक के खिलाफ जाट नेताओं का दर्द सामने आया। जाट नेता मूलचंद दहिया और राजेश दहिया जोकि पिछले साल यशपाल मलिक के साथी रहे है और पिछले साल हुए आंदोलन में दोनों दल कंधे से कंधा मिलाकर आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन आज जाट नेता मूलचंद दहिया ने कहा कि पिछले साल 22 फरवरी को मारे गए 12 युवाओं की मौत का जिम्मेवार है। 
दहिया ने कहा कि यशपाल मलिक 10 साल से हरियाणा बर्बाद करने का टारगेट लिए हुए है। ये भोली भाली जनता को गुमराह कर रहा है। हमारी केवल 3 मांगे है लेकिन वो ज्यादा मांगे मनवाने के लिए अड़ा हुआ है वो गलत है। वहीं, यशपाल मलिक के साथी और जाट संघर्ष समिति के सदस्य राजेश दहिया ने भी यशपाल मलिक को बाहरी बताया राजेश दहिया ने कहा कि यशपाल मलिक जनता को गुमराह कर रहा है। यशपाल मलिक चापलूसी किस्म का आदमी है और वह आरक्षण के मुद्दे को गुमराह कर रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!