स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से गई मासूम की जान, 5 दिन पहले ही जाना शुरु किया था School

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Apr, 2024 09:09 AM

innocent child lost his life due to negligence of school bus driver

यमुनानगर जिले के प्रतापनगर में प्राइवेट स्कूल की एक बस में इसी स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की मिस्टी को कुचल दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। ताजुब की बात यह है कि बच्ची की मौत हो गई लेकिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से किसी ने परिवार का हाल-चाल नहीं...

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के प्रतापनगर में प्राइवेट स्कूल की एक बस में इसी स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की मिस्टी को कुचल दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। ताजुब की बात यह है कि बच्ची की मौत हो गई लेकिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से किसी ने परिवार का हाल-चाल नहीं जाना।

PunjabKesari

परिजनों ने ड्राइवर पर लगाया लापरवाही का आरोप 

बताया जा रहा है कि स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बस ड्राइवर ने छोटे बच्चों को नीचे उतार कर बैक गियर लगा दिया जिससे तीन बच्चे बस के नीचे आ गए । जिसमें से दो बच्चों को एक महिला ने खींच लिया जबकि एक छोटी बच्ची टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और  कार्रवाई की मांग की है।

मृतका मासूम के पिता जीराम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने दो बच्चों जिनमें साढ़े तीन वर्षीय बेटी मिस्टी व 5 वर्षीय बेटे लविश का दाखिला प्रताप नगर स्थित  स्कूल में करवाया था। पहली अप्रैल से बच्चे स्कूल जाने शुरू हुए थे। आज लगभग ढाई बजे स्कूल की बस आई जिसमें परिचालक नहीं था, केवल चालक था। उसने छोटे बच्चों को सड़क पर ही उतार दिया और लापरवाही से बस को स्टार्ट रखा व बैक गियर लगा दिया। जांच अधिकारी ओमप्रकाश  का कहना है कि अभी उनके पास शिकायत आई है कि वह मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!