Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 Aug, 2023 06:33 PM

नूंह में हिंसा के बाद अब हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से नूंह और आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को बंदूक का लाइसेंस मुहैया कराया जाएगा। जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है या करेंगे। गृहमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि अपनी सुरक्षा...
अंबाला (अमन कपूर): नूंह में हिंसा के बाद अब हरियाणा सरकार सुरक्षा की दृष्टि से नूंह और आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को बंदूक का लाइसेंस मुहैया कराया जाएगा। जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है या करेंगे। गृहमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि अपनी सुरक्षा के लिए हर किसी को हथियार लेने की इजाजत है। प्रदेश में इसके लिए कोई भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। विज ने यह भी साफ कर दिया कि 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा के लिए उनके पास कोई आवेदन नहीं आया, लेकिन अगर आया तो सबकी रक्षा करना सरकार का दायित्व है और सरकार सबकी रक्षा करेगी।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया था कि जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी के समर्थक राक्षस हैं। सुरजेवाला के इस बयान पर गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला की ऑप्टिकल नर्व खराब हो गई है। इसलिए उनको धुधला नजर आ रहा है। सुरजेवाला को लोगों में शैतान नजर आ रहा है, जबकि ये लोग प्रजातंत्र के भगवान हैं और इन्हें ऐया कहना ओछी मानसिकता है। गृहमंत्री ने सुरजेवाला को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें किसी अच्छे आई सर्जन से अपनी आंखों का टेस्ट करवाना चाहिए। अगर उनके पास कोई सर्जन ना हो तो वह ऐसा सर्जन बता सकते हैं जो इनको ठीक कर दे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)