Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jan, 2023 03:39 PM

पानीपत जिले में कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जब युवक ने इसका विरोध किया तो कार सवार गुंडागर्दी पर उतर आए...
पानीपत : पानीपत जिले में कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जब युवक ने इसका विरोध किया तो कार सवार गुंडागर्दी पर उतर आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट की। जब पीड़ित ने आरोपियों की फोटो खींचने की कोशिश की तो वह उसका फोन लूटकर जाने से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीड़ित ने बताया कि वह गांव मूल रूप से खेड़ी दहिया सोनीपत का रहने वाला है। वह पानीपत टीडीआई में रहता है। वह 15 जनवरी की शाम को बाइक पर किसी निजी काम से गया था। इसी दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी तेज गति से आई। जिसने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जब उसने उनसे बाइक को टक्कर मारने का कारण पूछा तो सभी युवक तैश में आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)