Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 12:44 PM
हरियाणा के रास्ते जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार डिब्बों में यह बढ़ोतरी अस्थायी रूप से की गई...
डेस्कः हरियाणा के रास्ते जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है। हरियाणा से होकर दूसरे प्रांतों में जाने वाली 17 ट्रेनों में 40 नए साधारण श्रेणी, एसी फर्स्ट और सेकेंड डिब्बे जोड़े गए हैं। इसके अलावा जयपुर भिवानी और रेवाड़ी रींगस 2 स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार भी किया गया है। इन दोनों ट्रेनों की 42 ट्रिप कर दी गई हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार डिब्बों में यह बढ़ोतरी अस्थायी रूप से की गई है। मार्च के बाद ही इस पर आगे कोई फैसला किया जाएगा।
इन 2 ट्रेनों की ट्रिप में किया गया विस्तार
गाड़ी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 1 फरवरी से 28 फरवरी 25 तक (28 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। वहीं, गाडी संख्या 09637/09638, रेवाडी-रींगस-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 29 जनवरी से 27 फरवरी के दौरान (13 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
इन ट्रेनों में बढ़ाई गई कोचों की संख्या
गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 3 फरवरी से 2 मार्च तक 01 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा उदयपुर सिटी से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक एवं दादर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 3 फरवरी से 26 फरवरी तक तथा अमृतसर से दिनांक 4 फरवरी से 27 फरवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 3 फरवरी से 28 फरवरी तक 1 द्वितीय कुर्सीयान व 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा दिल्ली कैंट से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।7. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 2 फरवरी से एक मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 3 फरवरी से 28 फरवरी तक एवं हरिद्वार से 4 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक एवं ऋषिकेश से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा में ऋषिकेश से दिनांक 2 फरवरी से 1 मार्च तक एवं श्रीगंगानगर से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 फरवरी से 28 फवरी तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 54754/54753, श्रीगंगानगर-बठिंडा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 54756/54755, श्रीगंगानगर-बठिंडा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01 फरवरी से 28 फरवरी तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 54766/54765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01 फरवरी से 28 फरवरी तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 14714/14713, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 05 फरवरी से 28फरवरी तक एवं सीकर से दिनांक 05 फरवरी से 28 फरवरी तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01 फरवरी से 25 फरवरी तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 02 फरवरी से 28 फरवरी तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिल्ली सराय से दिनांक 05 फरवरी से 26 फरवरी तक एवं जोधपुर से दिनांक 06 फरवरी से 27 फरवरी तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 03 फरवरी से 24 फरवरी तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 07 फरवरी से 28 फरवरी तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।