फरीदाबादः टोल पर गाड़ी फ्री करने को लेकर टोल कर्मी के साथ की मारपीट, हरियाणा पुलिस के जवान भी शामिल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Dec, 2024 05:23 PM

haryana police jawan and his companions beat up toll worker in faridabad

गदपुरी टोल पर हरियाणा पुलिस के जवान और उसके साथियों ने गाड़ी फ्री करने को लेकर टोल कर्मी के साथ मारपीट की। ये पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फरीदाबाद (अनिल राठी): गदपुरी टोल पर बीती रात हरियाणा पुलिस के जवान और उसके साथियों ने गाड़ी फ्री करने को लेकर टोल कर्मी के साथ मारपीट की। ये पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में टोल प्रशासन की ओर से टोल कर्मी के साथ हुई मारपीट के मामले में गदपुरी थाना में शिकायत दे दी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।।
 
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 3:00 बजे दो गाड़ियां टोल पर पहुंचती है और उसमें से पहले गाड़ी में से पुलिस के जवान बाहर निकलते हैं और कार्ड दिखाकर अपनी गाड़ी फ्री कर लेते हैं, लेकिन इसकी एवज में टोल दिए बगैर दूसरी गाड़ी को निकालने की कोशिश की। इस पर जब टोल कर्मचारियों ने उसे रोका तो कार सवार 10 से 15 लोगों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। टोल पर हुई पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस मामले में टोल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने इस मामले की जांच में शुरू कर दी है। 

इस मामले को लेकर प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश कुमार प्रोजेक्ट ने कहा कि बीती रात टोल कर्मचारियों के साथ हरियाणा पुलिस के जवान और उसके साथियों ने मारपीट की है। इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से टोल कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!