पिछले 5 दशकों में हरियाणा को सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है: PM मोदी

Edited By Isha, Updated: 21 Oct, 2021 01:08 PM

haryana has got the most honest chief minister in the last 5 decades pm modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का रिमोट से उद्घाटन कर देश को समर्पित किया।  इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते...

चंडीगढ़(धरणी):  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का रिमोट से उद्घाटन कर देश को समर्पित किया।  इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 5 दशकों में हरियाणा को सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लंबे वक्त तक रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी प्रतिभा और भी निखर कर आई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के इनोवेटिव तरीकों से कई बार केंद्र सरकार भी सीखती है और मैं सार्वजनिक मंच से मनोहर लाल जी को बधाई देता हूँ।  गौर रहे कि गुरुवार को प्रधानमंत्री ने झज्जर स्थित AIIMS में नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया।  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही किसान भी बाढ़सा एम्स की तरफ बढ़े, लेकिन पुलिस को किसानों के विरोध की पहले से जानकारी थी, जिसके चलते सुबह ही पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!