Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Jan, 2026 09:40 PM

कैथल के सर्राफा बाजार में गुरुवार को GST विभाग पंचकूला की टीम ने सोने के थोक व्यापार से जुड़ी एक फर्म पर जांच कार्रवाई की।
कैथल : कैथल के सर्राफा बाजार में गुरुवार को GST विभाग पंचकूला की टीम ने सोने के थोक व्यापार से जुड़ी एक फर्म पर जांच कार्रवाई की। टीम ने करीब तीन से चार घंटे तक प्रतिष्ठान के अंदर रिकॉर्ड और दस्तावेजों की पड़ताल की। जांच के दौरान दुकान में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, जिससे बाजार में हलचल का माहौल बना रहा।
जानकारी के अनुसार संबंधित फर्म सुभाष चंद के नाम से संचालित बताई जा रही है। प्रतिष्ठान के बाहर कोई बोर्ड नहीं लगा था। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां कच्ची पर्चियों के जरिए सोना-चांदी का लेनदेन किया जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक यह दुकान लगभग 2 दशक से संचालित है।
मौके पर पहुंचे एक व्यापारी प्रतिनिधि ने बताया कि विभाग की टीम नियमित प्रक्रिया के तहत जांच के लिए आई थी। सूत्रों के अनुसार फर्म को पहले भी जीएसटी विभाग की ओर से नोटिस जारी किए जा चुके हैं। कार्रवाई के दौरान आसपास के व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन टीम ने जांच पूरी होने तक किसी को अंदर नहीं जाने दिया। करीब 4 घंटे चली जांच के बाद अधिकारी इसे नियमित निरीक्षण बताते हुए लौट गए। फिलहाल विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)