Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Apr, 2025 09:31 PM

सीएम विंडो में मिली शिकायत के आधार पर शनिवार को गांव नाई पुन्हाना में दर्ज शिकायत के आधार पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुडगांव, नूंह व सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। जहां से 800 किलोग्राम नकली पनीर पकडी गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सीएम विंडो में मिली शिकायत के आधार पर शनिवार को गांव नाई पुन्हाना में दर्ज शिकायत के आधार पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुडगांव, नूंह व सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। जहां से 800 किलोग्राम नकली पनीर पकडी गई। खास बात ये है कि दुकानदार के पास एफएसएसएआई का लाइसेंस भी नही पाया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
छापेमारी की पहली कार्रवाई गांव नाई में सद्धाम पनीर भंडार पर की गई, जहां 800 किलोग्राम मिलावटी पनीर मिला। जिसमें सोयाबीन व पाम ऑयल मिला हुआ था। उल्लेखनीय है कि सद्दाम डेयरी के पास वैध एफएसएसएआई लाइसेंस नहीं था, क्योंकि उनका लाइसेंस समाप्त हो चुका था। जबकि दूसरी छापेमारी नाई में फराक डेयरी का निरीक्षण किया गया व पनीर का एक नमूना जांच के लिए जब्त किया गया। तीसरी छापेमारी जिला नूंह के नाई में फारुख ठेकेदार ट्रेडिंग कंपनी बिना वैध एफएसएसएआई लाइसेंस के काम करती पाई गई। यहां से भी अधिकारियों ने पनीर का एक नमूना जब्त किया। आप को बता दें कि इससे पूर्व गुडगांव में नकली पनीर खाने से एक महिला को उल्टियां होने लगी थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पडा था। शनिवार को की गई छापेमारी का नेतृत्व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रमेश चौहान व सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर राजेश रेवाड़ी ने किया।
जांच के लिए नमूने एकत्र कर जांच के लिए लैब भेज दिए गए। लैब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फारुख ठेकेदार ट्रेडिंग कंपनी का एफएसएसएआई लाइसेंस समाप्त हो गया था। बिना लाइसेंस के संचालन करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो मेवात नकली पनीर का गढ बना हुआ है। जहां से बडी मात्रा में नकली पनीर की खेप गुडगांव पहुंचाई जाती है। पूर्व में भी अधिकारियों की छापेमारी में कई क्विंटल पनीर पकडी जा चुकी है। जिसकी चर्चा गुडगांव सहित मेवात में भी खूब हुई थी। एफएसओ डॉ रमेश चौहान के मुताबिक, हरियाणा में शिकायत निवारण व निगरानी प्रणाली, सीएम विंडो ने शिकायत दर्ज करने व ट्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसी के आधार पर टीम कार्रवाई कर इसको उजागर करती है।