शिक्षा मंत्री के छोटे भाई का निधन, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

Edited By Punjab Kesari, Updated: 31 May, 2017 10:36 AM

funeral held in the native village of education minister younger brother

शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के छोटे भाई रोशनलाल का गत मंगलवार को ह्रदय गति रूक जाने से निधन हुआ था

भिवानी (अशोक भारद्वाज):शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के छोटे भाई रोशनलाल का गत मंगलवार को ह्रदय गति रूक जाने से निधन हुआ था, जिसके चलते आज सुबह उनके पैतृक गांव राठीवास में उनका अंतिम संस्कार किया गया। रोशन 51 वर्ष के थे और तीन भाईयों में से सबसे छोटे थे। वे लंबे समय से पंचकुला में रह रहे थे। सोमवार ने वे अपने तीर्थ के लिए वाराणसी गए थे। देर शाम वहां उनको सीने में दर्द उठा। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। गत सुबह वाराणसी अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ। गांव में देर शाम तक उनका शव नहीं पहुंचा था, जिसके चलते आज सुबह उनका अंतिम संस्कार किया किया गया। रोशनलाल बीकॉम एल.एल.बी. थे। वो अपने पीछे पत्नि निर्मला देवी व 3 बेटियां व एक पुत्र छोड़ गए हैं। 
PunjabKesari
सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के लोगों ने जताया शोक
शिक्षा मंत्री के छोटे भाई के आकस्मिक निधन पर जिले भर की अनेक सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने शोक जताया है। इसके अतिरिक्त शहर के गणमान्य लोगों व ग्रामीणों ने उनके घर पहुंच शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ईश्वर से प्रार्थना की कि स्वर्गीय रोशनलाल की आत्मा को भगवान अपनी चरणों में जगह दे।
PunjabKesari
शोक जताने व्यापार मंडल महेंद्रगढ़, श्रीरामलीला परिषद, कानौड़ कला मंच, ब्राह्मण सभा, आदर्श रामलीला, हनुमान रामलीला, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, जांगिड़ समाज, यादव सभा, प्रजापत समाज, धानक समाज, वाल्मीकी समाज, सपेरा समाज, रेडीमेड एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, किरणा एसोसिएशन,कपड़ा बाजार एसोसिएशन ,नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवा जागृत सेवा समिति,जिंदगी लाइव संस्थाआदि के प्रतिनिधियों ने इस पर शोक जताया है।
PunjabKesari
शोक की लहर, बाजार रहे बंद
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के छोटे भाई के आकस्मिक निधन का जब समाचार लोगों तक पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शहर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर शोक में डूबे मंत्री के परिवार के साथ खड़े दिखे। इससे बाजार बंद रहे। अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल,अनिल जैन,सुभाष बराला,नायब सिंह सैनी,सांसद धर्मबीर,श्याम सिह राणा,संतोष यादव सहित अनेक गणमान्य मंत्री ,सांसद, विधायक शामिल रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!