Edited By Manisha rana, Updated: 12 Jan, 2023 12:38 PM

रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली में पेड़ पर लटकी थैली में भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने थैली खोलकर देखा तो सभी हैरान रह गए...
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली में पेड़ पर लटकी थैली में भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने थैली खोलकर देखा तो सभी हैरान रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कोसली कस्बा के गांव शाहदतनगर निवासी पवन कुमार खेत में काम करने जा रहा था। तभी सड़क किनारे एक नीम के पेड़ पर लटकी थैली पर उसकी नजर पड़ी। पेड़ के पास पहुंचकर थैली में झांककर देखा तो उसे कुछ शक हुआ। उसने तुरंत इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी। सूचना के बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। थैली को खोलकर देखा तो सभी हैरान रह गए। उसमें रूई में एक बच्चे का भ्रूण था। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 318 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)