Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 12 Jan, 2023 08:49 PM

शहर के गांव हड़ौदी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर 12 जनवरी 2002 को सड़क हादसे में जान गंवाने वाले किसानों की याद में शोक सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बाढड़ा(शिव कुमार): शहर के गांव हड़ौदी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर 12 जनवरी 2002 को सड़क हादसे में जान गंवाने वाले किसानों की याद में शोक सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर शहीद किसानों को श्रद्धांजली दी।
बता दें कि 12 जनवरी 2002 को गांव हड़ौदी के 18 किसानों सहित चार बिजली कर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी याद में गांव हड़ौदी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसान, सामाजिक व राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुंचकर शहीद किसानों को नमन किया। रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भिवानी एडीसी मनोज दलाल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र मांढी, भिवानी एडीसी मनोज दलाल धारणी, समाजसेवी उमेद पातुवास ने पहुंचकर किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)