परिवार ने दहेज प्रथा पर किया कड़ा प्रहार, विदेश में नौकरी कर रहे बेटे की शादी में लिया इतना शगुन

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jan, 2025 07:19 PM

family strongly attacked dowry  omen was taken in marriage of son

विदेश में रहने वाले युवक ने समाज में एक अनोखी मसाल पेश की है। घर लौटे अशोक ने बिना दहेज के शादी की है। इस अच्छी पहल से अशोक की खूब तारीफ हो रही है।

करनाल : करनाल जिले के गांव डाबरथला के रहने वाले युवक ने समाज में एक अनोखी मसाल पेश की है। विदेश से लौटे अशोक ने बिना दहेज के शादी की है। जिसने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रूपया लिया है। इस अच्छी पहल से अशोक की खूब तारीफ हो रही है।

जानकारी के अनुसार गांव ड़ाबरथला के रहने वाले अशोक ऑस्ट्रेलिया में एक कंपनी में कार्यरत है। बीती 16 जनवरी को परिवार ने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया और एक जोड़ी कपड़े में शादी करके समाज को एक सशक्त संदेश दिया है। 

PunjabKesari

अन्य बच्चों की भी करेंगें ऐसे ही शादी

अशोक ने बताया उनकी शादी गांव के कैमरा में 16 जनवरी को हुई थी। उसने बताया कि मेरे पिता व चाचा की सोच थी कि बिना दहेज के शादी करनी है। जिससे समाज में दहेज को लेकर अच्छा संदेश जा सके। उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए उसने परिवार की सहमति से शगुन के तौर पर सिर्फ एक रूपया लिया है। अशोक ने बताया आने वाले समय में उनके ताऊ और चाचा के बच्चों की शादी भी बिना दहेज के ही करेंगें।

PunjabKesari

ऐसी शादी देती हैं समाज में अच्छा संदेश- विधायक

वहीं हल्के के स्थानीय विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने भी परिवार के बीच पहुँचकर उन्हें बधाई दी। विधायक ने कहा ऐसी शादी समाज में एक अच्छा संदेश देते हैं। इस तरह से दहेज जैसी प्रथा को खत्म किया जा सकता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!