मेडिकल स्टोर पर पहुंची फर्जी CM फ्लाइंग, दुकान को सील करने की दी धमकी...ऐसे खुला राज

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Aug, 2024 01:21 PM

fake cm flying squad reached medical store and threatened to seal shop

बाढ़ड़ा कस्बे में चंडीगढ नंबरों की दो गाड़ियों में नीली बत्ती लगाकर आए लोगों द्वारा अपने आप को चंडीगढ़ से सीएम फ्लाइंग की टीम बताते हुए एक मेडिकल स्टोर को सील करने की धमकी दी।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : बाढ़ड़ा कस्बे में चंडीगढ नंबरों की दो गाड़ियों में नीली बत्ती लगाकर आए लोगों द्वारा अपने आप को चंडीगढ़ से सीएम फ्लाइंग की टीम बताते हुए एक मेडिकल स्टोर को सील करने की धमकी दी। टीम द्वारा जिस प्रकार से कागजात देखे बिना ही दुकान को सील करने की धमकी दी व उनके हाव भाव देखकर दुकानदार को शक हो गया, जिसके बाद टीम सदस्यों व दुकानदार के बीच काफी बहस भी हुई। टीम सदस्यों ने लोकल पुलिस बुलाकर कार्रवाई करने का डर दिखाकर वहां से खिसकने का प्रयास किया लेकिन दुकानदार उन्हें अंदर लेकर गया और कागजात दिखाने की बात कही। दुकानदार के हावी होने पर सभी लोग दोनों गाड़ियों में बैठकर वहां से निकल गए। 

PunjabKesari

बता दें कि बाढ़ड़ा कस्बे के जुई रोड़ स्थित कम भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित दीप मैडिसन प्वाइंट की यह घटना है। दुकान संचालक प्रदीप ने बताया कि उसकी दुकान पर अचानक से दो गाड़ियां आकर रूकी, जिनमें 4 पुरूष व दो महिलाएं सवार थी। जिन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे व एक गाड़ी पर नीली बत्ती लगी हुई थी। एक महिला पुलिस की खाकी वर्दी में थी। एक महिला तो पुलिस वर्दी में भी थी। उन्होंने आते ही अपने आप को सीएम फ्लाइंग से बताया और दुकान को सील करने की धमकी दी। 


दुकानदार ने बताया कि बाद में वे पुलिस बुलाने की बात बोलकर गाड़ियों की तरफ जाने लगे, लेकिन वह उन्हें वापिस लेकर आया। उसने बताया कि दो बार वे गाड़ियों की ओर चले गए थे, लेकिन उन्हें वहां से लाया गया। बाद में तीसरी बार वे गाड़ियों में बैठकर भागने में कामयाब हो गए व नीली बत्ती को भी उतार लिया था। बाद में उसने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद ईआरवी की टीम मौके पर पहुंची। दुकानदार ने कहा कि अब वे बाढ़ड़ा पुलिस थाना में लिखित शिकायत देकर भी उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!