Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jul, 2024 12:44 PM
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ आज बहादुरगढ़ पहुंचे थे यहां उन्होंने कांग्रेस के हुड्डा गुट द्वारा चलाये जा रहे हिसाब मांगो अभियान और और कुमारी शैलजा की यात्रा पर भी खूब कटाक्ष किए।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ आज बहादुरगढ़ पहुंचे थे यहां उन्होंने कांग्रेस के हुड्डा गुट द्वारा चलाये जा रहे हिसाब मांगो अभियान और और कुमारी शैलजा की यात्रा पर भी खूब कटाक्ष किए। धनखड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल गपोडसंत है, इनके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है ये सूखे खटाखट हैं।
बताया जा रहा है कि ओपी धनखड़ ने एक तरफ जहां कांग्रेस को केवल गपोडसंत बताया, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चलाए जा रहे हिसाब मांगो अभियान पर भी अपना बयान दिया। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि पहले कांग्रेस के 10 साल के हिसाब का चिट्ठा खुलेगा, फिर हमारा हिसाब देखना। हिसाब की तुलना से ही प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट पड़ना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं के आपस के सुर ही नहीं मिल रहे- ओपी धनखड़
ओमप्रकाश धनखड़ ने कुमारी शैलजा द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही यात्रा पर भी तंज कसा है। उनका कहना है कि कांग्रेस नेताओं के आपस के सुर ही नहीं मिल रहे। कांग्रेस के रथ का एक पहिया इधर घूम रहा है, तो दूसरा विपरीत दिशा में। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धनखड़ का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी दो बार सत्ता में रहने के बाद तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। इस बार चुनाव मैदान में बड़ा चैलेंज है, लेकिन चैलेंज स्वीकार कर तीसरी बार भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
वहीं धनखड़ ने हाल ही में आए केंद्रीय बजट की जमकर सराहना की है। धनखड़ का कहना है कि बजट से देश में रोजगार और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। धनखड़ ने बताया कि रेलवे बजट से हरियाणा को 3385 करोड़ रुपए मिले हैं । इसके साथ ही प्रदेश भर में 34 अमृत रेलवे स्टेशन बनाने का काम भी जोर-जोर से जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)