Edited By Manisha rana, Updated: 14 Dec, 2022 11:54 AM

गांव लखुआना के एक युवक पर चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया उसके बाद उसे अस्पताल ...
डबवाली : गांव लखुआना के एक युवक पर चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ित गुरप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव लखुआना ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ जसकरण सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी लखुआना के मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांव लखुआना से मंडी डबवाली दवाई लेने आए थे। वह शहर के चौटाला रोड पर स्थित कचहरी के सामने पहुंचे तो सामने से ओमप्रकाश हिसारिया का लड़का धोलू मिला। इस दौरान धोलू ने तीन चार युवक बुला लिए और कहने लगे कि मोटरसाइकिल रोक ले नहीं तो जान से मार देंगे।
थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर रास्ता रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में संजय, बनवारी, पप्पू ढाका, विजय ढाका, सुशील कुमार, राम कुमार, दरवारा, ओमप्रकाश व उसके दो लड़कों सहित मामला दर्ज किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)