रेवाड़ी में पंच पर जानलेवा हमला, सरपंच परिवार पर लगाया आरोप...जोहड़ प्रस्ताव का मामला

Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jan, 2024 12:43 PM

deadly attack on punch in rewari

रेवाड़ी के गांव साल्हावास के पंच राजबीर पर जानलेवा हमला हुआ है। घायल पंच ने सरपंच के परिवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पूरा मामला जोहड़ के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने को लेकर था।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के गांव साल्हावास के पंच राजबीर पर जानलेवा हमला हुआ है। घायल पंच ने सरपंच के परिवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पूरा मामला जोहड़ के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने को लेकर था। पंच राजबीर ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। जबकि सरपंच परिवार उससे जबरन इस पर हस्ताक्षर कराना चाहता था। वहीं पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। 

पंच राजबीर ने बताया कि 6 जनवरी की शाम करीब साढ़े 5 बजे अपनी बाइक से कसौला चौक पर स्थित बालाजी हार्डवेयर से सामान लाने गया था। उसके साथ गांव का ही रोहताश था। वापस लौटते समय उसकी बाइक के आगे एक गाड़ी उसके सामने लगाकर रास्ता रोक दिया। गाड़ी में उसके ही गांव का महेश के मामा का लड़का सोनू, गांव साल्हावास निवासी विकास व 3 अन्य आदमी थे। विकास व तीन अन्य लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा सोनू ने उसे कट्‌टा दिखाकर डराया व लोहे की रॉड फेंककर मारी। राजबीर के मुताबिक मैंने अपनी जान बचाने के लिए बाइक को वापस कसोला चौक की तरफ घुमा लिया। जिससे रोहताश वहीं गिर गया। आरोपियों ने गाड़ी को मेरे पीछे लगा लिया तथा कसौला चौक के पास दोबारा मेरे सामने गाड़ी लगा दी।


मरा हुआ समझ मौके पर छोड़कर फरार हुए आरोपी 

इतनी ही देर में एक अन्य गाड़ी उसके सामने आकर लगा दी, जिसमें तीन-चार अन्य लोग बैठे थे। आरोपियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा देख मैं बाइक को वहीं छोड़कर दुकानों की तरफ भागने लगा। आरोपियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उसे पकड़ लिया और फिर रॉड व सरियों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया। आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके पर ही छोड़कर भाग गए। काफी देर तक खून से लथपथ राजबीर वहीं पड़ा रहा। बाद में उसके गांव के ही कृष्ण व विनोद ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल राजबीर ने बताया हमले का कारण 

हमले में घायल राजबीर ने बताया कि वह पिछले चुनाव में अपने गांव से रिर्जव सीट पर पंच चुना गया था। हमलावरों में शामिल सोनू व विकास से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। राजबीर के मुताबिक भीम सिंह की पुत्रवधू उसके गांव की सरपंच है। सरपंच के ससुर भीम सिंह ने उसे जोहड़ के प्रस्ताव पर साईन करने के लिए कहा था, लेकिन ये लोग जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जाधारी है तथा कब्जे को और आगे बढ़ाना चाहते है। इसलिए मैंने साईन करने से मना कर दिया था। इसके बाद भीम सिंह व उसके लड़के महेश ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके कारण ही उस पर जानलेवा हमला हुआ। राजबीर का आरोप है कि भीम सिंह व उनके तीनों पुत्रों राजेश, महेश, राकेश ने षड़यंत्र रचकर उस पर हमला कराया।  फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!