Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Jul, 2024 07:14 PM
नगर परिषद की बैठक में मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मीटिंग की शुरुआत में कांग्रेस खेमें के पार्षदों ने चेयरपर्सन के गनमैन व पर्सनल असिस्टेंट को बाहर निकलवा दिया...
कैथल(जयपाल रसूलपुर): नगर परिषद की बैठक में मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मीटिंग की शुरुआत में कांग्रेस खेमें के पार्षदों ने चेयरपर्सन के गनमैन व पर्सनल असिस्टेंट को बाहर निकलवा दिया। उसके बाद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने इसका गुस्सा पत्रकारों को पर निकाला। उन्होंने बिना किसी की आपत्ति के पत्रकारों को बाहर जाने को बोल दिया। जबकि कांग्रेस पक्ष के पार्षदों ने पत्रकारों को हाउस की मीटिंग में बैठे रहने पर कोई एतराज नहीं था।
नगर परिषद की बैठक के दौरान चेयरपर्सन द्वारा पत्रकारों को बैठक से पहले बाहर जाने के लिए बोलना अब चर्चा का विषय बन गया है। सभी आम से लेकर खास लोगों में चर्चा है कि कैथल नगर परिषद की हाउस की बैठक में ऐसी कौन सी चर्चा होनी थी कि मीडिया को बाहर निकालने का फैसला लेना पड़ा। ऐसा क्या एजेंडा आज की बैठक में था कि छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए मीडिया को बुलाने वाली सुरभि गर्ग ने पत्रकारों को एक झटके में बाहर जाने को बोल दिया। जबकि संसद हो या विधानसभा सभी जगह मीडिया को कवरेज की अनुमति होती है।
इस वाकये के बाद पत्रकारों का कहना है कि ये बात सही है कि चेयरमैन का अधिकार होता है, बैठक में बैठने की अनुमति देने की, लेकिन सवाल यह है कि पूर्व की बैठकों में कई पत्रकारों को अनुमति दी गई है। पत्रकारों का कहना है कि चेयरपर्सन ने सुरभि गर्ग ने पार्षद प्रतिनिधियों का गुस्सा उन्होंने मीडिया पर उतारा है। जो ठीक नहीं है।
वहीं बैठक से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों ने बाहर बैठकर इंतजार किया और इस दौरान नगर परिषद कार्यालय से निकलते हुए शायद सुरभि गर्ग को अपनी गलती का एहसास हो गया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ किए अपने व्यवहार के लिए मांफी मांगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)