कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने गोहाना में निकला रोड शो, लोगों में दिखा भारी उत्साह

Edited By Manisha rana, Updated: 22 May, 2024 01:54 PM

congress candidate satpal brahmachari held a road show in gohana

गोहाना में सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने रोड शो निकाल कर कांग्रेस के पक्ष में वोटों की अपील की। रोड शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया और पिछले सभी पार्टियों के रोड शो के रिकॉर्ड को तोड़ेते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने...

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने रोड शो निकाल कर कांग्रेस के पक्ष में वोटों की अपील की। रोड शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया और पिछले सभी पार्टियों के रोड शो के रिकॉर्ड को तोड़ेते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने अपनी बड़ी जीत का दावा किया। इस दौरान गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि गोहाना को अपराध मुक्त बनाना है तो कांग्रेस उमीदवार को वोट करें।

PunjabKesari

विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि जन विरोधी भाजपा सरकार से देश के लोगों का मोह भंग हो चुका है और इन लोकसभा चुनावों में भाजपा की विदाई तय है।आज पूरे देश में भाजपा के खिलाफ माहौल है। अपनी संभावित हार को सामने देख भाजपा के सभी नेता बौखला गए है और यह बौखलाहट इनके भाषणों में साफ झलकती है। प्रधानमंत्री सहित सभी भाजपा नेता महंगाई, बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों पर बात न करके मंदिर-मस्जिद, हिन्दू मुसलमान की बातें करके जनता का ध्यान भटकाने में लगे है। हरियाणा में विशेष तौर पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनता का एक तरफा रुझान है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में आएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!